किसान भाई क्या अच्छा कर सकते हैं - 1. अपने घरेलू खर्चों एवं खेती में होने वाले खर्चों का बजट बनाना और उसी पर कायम रहना 2. मितव्ययिता को अपनाना ताकि कम से कम उधार लेना पड़े 3. मंडी भावों का अध्ययन करके मिट्टी, सिंचाई-व्यवस्था,मौसम एवं वातावरण के हिसाब से कुछ नयी फसलें चुनना 4. सब्जियों की खेती एवं फलों के बाग़ बगीचे लगाना ताकि आय का नियमित साधन बने 5. सही फसल, किस्म एवं सही बीज की खरीददारी 6. फसल-चक्र अपनाना ताकि मिटटी का उपजाऊपन बना रहे कीड़े /बीमारियों की रोकथाम हो सके 7. मिश्रित खेती / अंतर्वर्ती फसल लगाना 8. खेतों से जल निकासी की सही व्यवस्था 9. खेतों में या किसानों के समूहों के बीच तालाब निर्माण 10. ड्रिप पद्धति / मल्चिंग को अपनाना 11. स्प्रे को सही ढंग से करवाना ताकि स्प्रे पत्तियों पर सही पड़े 12. सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पानी की गुणवत्ता में सुधार 13. खेती की उन पद्धतियों का इस्तेमाल करें जिनसे जड़ों को पानी मिलता रहे ( रिज -फर्रो विधि अथवा उठी हुई क्यारियों में फसल लगाना ) 14. कीड़ों से, बीमारियों से और पोषक तत्वों की कमी से होने वाले नुक्सान कीअलग अलग और सही पहचान 15. फसल अपशिष्ट का सही तरीके से खाद में परिवर्तन करना 16. मज़दूरों की समस्या को देखते हुए सामूहिक रूप से ट्रेक्टर चलित कृषि उपकरण की खरीदी अथवा किराए पर लेना 17. जितना हो सके मशीनीकरण की ओर अग्रसर होना 18. समूह बनाकर खेती करना, कृषि सामग्री खरीदना , फसल बेचना कृषि सलाह का वार्षिक पैकेज लेने के लिए हमसे संपर्क करें !!

मुख्य गलतियां जिनसे किसान भाइयों को बचना है - 1. 1. कीड़ों और बीमारियों की रोकथाम की बजाए उनके नियंत्रण पर अधिक निर्भर रहना ! 2. कृषि के नए तकनीकी ज्ञान की उपेक्षा ! 3. दूसरे किसानों की देखा-देखी करके अत्यधिक दवाइयां स्प्रे करना ! 4. उधार में कृषि सामग्री खरीदना! 5. सिर्फ यूरिया /डी ए पी पर निर्भर रह कर कम मात्रा में अधिक परिणाम देने वाले जल विलेय खाद (Water Soluble Fertilizers जैसे 19 :19 :19 या 0 :52 :34) की पूर्ण अनदेखी करना , जबकि यह सस्ते भी होते हैं , व्यर्थ नहीं जाते , उत्तम परिणाम देते हैं और बाजार में इनकी कभी कमी नहीं होती. 6. कृषि की लागत कम करने की बजाए उसे बढ़ाते ही जाना ! 7. मिट्टी की लगातार घटती उत्पादकता के लिए कुछ नहीं करना ! 8. जैविक साधनों की घोर उपेक्षा ! 9. जैविक साधनों का सही दोहन न कर पाना, जबकि इनमें इतनी क्षमता है की ये आपकी खेती में आने वाली खाद एवं दवा की लागत को 20% -30 % तक घटा सकते हैं साथ ही भविष्य में होने वाले कई संभावित नुकसान को भी बचा सकते हैं! 10. सभी कुछ अकेले करने की आदत , कोई नया कार्य या तकनीक दूसरों से छिपकर अपनाना ! 11. कुछ नया करने वालों का मज़ाक उड़ाना , इस आदत की वजह से आप अपने पूरे क्षेत्र में नयी तकनीक आने से रोकते हैं!

किसानों के बीच फैली मिथ्या धारणाएं एवं भ्रांतियां - एक भ्रान्ति यह है अधिक खाद अधिक उत्पादन , जबकि यह खर्च बढ़ाता है, मिट्टी को अगले साल के लिए और भी अधिक खराब करता है । - कीड़े /बीमारी दिखते ही दवाई का स्प्रे करना यह जानने की कोशिश भी नहीं करना कि जो नुक्सान हो रहा है वो सिर्फ कीड़े या बीमारी से है या पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है। -सूक्ष्म पोषक तत्वों ( Micro Nutrients) के बगैर भी उत्पादन बढ़ सकता है , सिर्फ यूरिया, डी ए पी, सुपर फॉस्फेट या 12 :32 :16 के सहारे उत्पादन बढ़ सकता है, यह एक बड़ी भ्रान्ति है .सल्फर ,ज़िंक,कॉपर , बोरोन , कैल्शियम यहाँ तक कि मैंगनीज , मैगनेशियम ,मॉलीबीडेनम और सिलिका तक की भूमिका बेहतर फसल उत्पादन में बेहद महत्वपूर्ण है। - कीड़ों /बीमारियों का बेहतर नियंत्रण कंपनियों द्वारा / कृषि विभाग या कृषि विश्व विद्यालय द्वारा सिफारिश की गयी दवा से काफी अलग दवा का स्प्रे करके ही होता है , यह भ्रान्ति बहुत भारी पड़ रही है - कीड़ों /बीमारियों का बेहतर नियंत्रण कंपनियों द्वारा / कृषि विभाग या कृषि विश्व विद्यालय द्वारा सिफारिश की गयी मात्रा से बहुत ज्यादा मात्रा प्रयोग में लाकर ही हो सकता है , यह धारणा न सिर्फ खर्च बढ़ा रही है बल्कि कीटों में प्रतिरोधकता पैदा कर रही है एवं मित्र कीटों को ख़त्म कर रही है. - एक ही प्रोडक्ट के अधिक या कम रेट की ब्रांड में से अत्यंत कम रेट की दवाइयां भी उत्कृष्ट काम करेंगी , ऐसा हम सोचते हैं लेकिन ये धारणा गलत इसलिए है क्योंकि इतनी प्रतिस्पर्धा के माहौल में कोई कंपनी अपना रेट ज्यादा नहीं रखना चाहती , तो वही दवाई अगर सस्ती मिल रही है तो आप थोड़ी जानकारी लें तब फैसला करें। हम आपको निष्पक्ष सलाह देंगे। - एक बड़ी भ्रान्ति यह है कि दुकानदार को सब कुछ पता है और वो सही ही बताएगा,जबकि दुकानदार की भी अपनी सीमा है , बेहतर होगा अगर आप कंपनी द्वारा दिए गए पैम्फलेट को पढ़ें और समझें , न समझ आए तो अपने घर में पढ़े लिखे युवक युवतियों से समझें और अपने अनुभव का सहारा लें। या फिर हमसे संपर्क करें। - जैविक,आर्गेनिक दवाइयां कीड़े या बीमारी का पूर्ण नियंत्रण नहीं कर सकतीं , यह सबसे घातक भ्रान्ति है। एक मिसाल दें आपको - आपके द्वारा अत्यधिक रेट पर खरीद कर स्प्रे की जाने वाली एक दवा तो पूर्ण रूप से जैविक है और आप उसे १५ सालों से इस्तेमाल भी कर रहे हैं , क्योन्कि उसे कभी जैविक बोलकर प्रचार नहीं किया गया। यह अवश्य है कि जैविक के नाम पर बहुत सी कंपनियों ने रासायनिक दवा को बोतलों में भर भर कर बेचने की चेष्टा की और पकड़ी भी गयीं हैं। बेहतर किस्म की जैविक,आर्गेनिक दवा सम्बन्ध में हम आपको निष्पक्ष मार्गदर्शन दे सकते हैं. - देसी खाद या FYM (गोबर की खाद ) की उपलब्धता न होने की भ्रान्ति जबकि अगर आस पास पता करें या स्वयं -दो -तीन गाय /भैंसें रखें तो यह समस्या हल हो सकती है , याद रखें देसी खाद के बगैर या कम उपयोग की वजह से ही आपको आज इतनी अधिक मात्रा में यूरिया ,डी ए पी आदि डालना पड़ रहा है , अब भी समय है आप अपने खेत को बेहतर बना सकते हैं। - टॉनिक के बगैर फसल उत्पादन कम होता है , जबकि वस्तुतः आप की फसल को micronutrients (सूक्ष्म पोषक तत्व ) या उससे अलग तनाव प्रतिरोधी दवा की आवश्यकता है, इसलिए सिर्फ हरापन दिखाने वाले या तथाकथित फूल बढ़ाने वाले टॉनिकों से सावधान रहिये अपना खर्च बचाइए। इस सम्बन्ध में हम आपको निष्पक्ष मार्गदर्शन दे सकते हैं. -जल विलेय उर्वरक (Water Soluble Fertilizers ) सिर्फ ड्रिप लगाए हुए किसानों के लिए हैं ,ऐसी भ्रान्ति आम है जबकि इनका उपयोग स्प्रे में करें और खर्चा 50 % तक घटाएं। जल विलेय उर्वरक का सम्पूर्ण उपयोग फसल कर पाती है जबकि मिट्टी में डाले गए यूरिया डी ए पी आदि का मात्र एक तिहाई इस्तेमाल पौधा कर पाता है. अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क कीजिए।

ऑन लाइन आर्डर 1. खेती की दवाइयों का आर्डर आप घर बैठे दीजिए , दवाएं आपके गाँव के आसपास , और अगर साधन उपलब्ध हुए तो आपके द्वार तक भी पहुंचाई जाएंगी। 2. आपको अपनी खरीदी का सम्पूर्ण भुगतान अग्रिम करना होगा ! 4. आपके भुगतान के 1-7 दिवस के अंदर आपकी दवाइयां आपको प्राप्त हो जाएंगी। शासकीय छुट्टियों के कारण एक-दो दिन का विलम्ब हो सकता है. 5. आपको अपनी खरीदी हुई दवाइयां शीघ्र प्राप्त करना हो तो आप अपने गाँव के निकट की मंडी / बाज़ार/ विकासखंड /तहसील (तालुका) स्थित किसी मित्र, रिश्तेदार या परिचित का पता दे सकते हैं , ऐसी जगहों जहाँ बस का आवागमन सुगम हो माल जल्दी पहुंचता है .यह हमारी सिर्फ सलाह है. इस तरह परिचित या मित्र आदि के घर या दूकान या कार्यालय आदि में पहुंचाए जाने वाले सामान की जिम्मेदारी, हस्तांतरित करने के बाद हमारी नहीं होगी आपके खरीदे हुए सामान की सुरक्षा का जिम्मा आपका ही होगा , इसलिए सोच समझकर यह विकल्प चुनें आप आर्डर किस तरह कर सकते हैं ! व्हाट्सप्प चैट में आपको निम्न जानकारी एक बार भरना है ,उसके बाद यह हमेशा उपयोग में लाई जाएगी। जब आपको आपकी खरीदी हुई सामग्री किसी अन्य पते पर चाहिए तो आपको जानकारी फिर से भरनी होगी। नाम - पिता का नाम आयु पुरुष /स्त्री मोबाइल नंबर (दस अंकों वाला)- कुल भूमि जिसमे खेती करते हैं (एकड़ में)- खरीफ फसल - रबी फसल - जायद फसल - गाँव का नाम- विकासखंड - तहसील (तालुका)- जिला - प्रदेश - पिन कोड- GPS Location- निकट का बस स्टैंड या बस स्टॉप –

Dawabatao.com (दवाबताओ.कॉम) के विषय में प्रिय किसान भाइयों , दवाबताओ.कॉम टीम की तरफ से स्नेह भरा नमस्कार !! दवाबताओ.कॉम के पास कृषि शिक्षा प्राप्त अनुभवी लोगों का समूह है जो आपको विभिन्न विषयों और फसलों पर मार्गदर्शन देंगे। इस दवाबताओ.कॉम को प्रस्तुत करने के पीछे उद्देश्य निम्न लिखित हैं - १. किसान को उसकी इच्छानुसार खेती की सामग्री उपलब्ध करवाना । वह भी वाजिब दामों पर। २. किसान को ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करवाते हुए, मिथ्या धारणाओं को दूर करते हुए तकनीकी खेती की ओर अग्रसर करना। ३. किसान परिवारों के सदस्यों विशेषतः महिलाओं एवं युवकों को खेती की नयी तकनीकों के विषय में जागरूक बनाना ताकि वे आपको निर्णाय लेने में मदद कर सकें । ४. किसानों को व्यावहारिक रूप से यह अनुभव करवाना कि खेती एक पूर्णकालिक व्यवसाय है और इसे इतने हल्के तरीके से नही किया जाए जितने हल्के तरीके से अभी अधिकांश किसान भाई करते हैं। ५. ऊपर बताए हुए बिंदु क्रमांक 4 का सीधा सम्बन्ध निर्णय लेने की क्षमता से है , चाहे वह निर्णय फसल चुनने का हो , बीज चुनने का हो या किसी दवा के विषय में , हर बार आपकी क्षमता की परीक्षा होती है और आपको तब तक पता ही नही चलता जब तक कि अच्छा या बुरा परिणाम प्राप्त न हो जाए। ६. सही निर्णय लेने के लिए आपको तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान का अभूतपूर्व समावेश करना होगा , और हम तकनीकी पहलुओं पर आपको मार्गदर्शन देने का प्रयत्न करते रहेंगे। किसान भाई हमारी निम्न सेवाओं में से किन्ही भी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं – -कृषि सलाह - ऑन लाइन आर्डर (आर्डर देकर खेती की दवाइयां , ड्रिप सिंचाई , मल्चिंग , ग्रीन हाउस आदि अपने द्वार पर या अपने आस पास प्राप्त करें।) -कृषि सलाह १. मात्र 2000/- प्रति वर्ष के शुल्क पर साल भर कृषि सम्बन्धी जानकारी आप हमसे प्राप्त कर सकते हैं , (आपके पास ज़मीन कितनी भी हो), शुभारम्भ के अवसर पर इसमें 1000 /- की सीधी छूट दी जा रही है। प्रति माह आप 4 प्रश्न पूछ सकते हैं अर्थात 48 प्रश्न प्रति वर्ष। २. - शुल्क भरते ही 2 दिवस के भीतर हम आपसे हम कुछ मूलभूत जानकारी लेंगे , जिसमे लगभग ८-१० प्रश्न होंगे , इस जानकारी से हमें आपकी खेती का तरीक़ा समझने में मदद मिलेगी और इससे ही व्यावहारिक हल हम आपको दे पाएंगे ३. -इस सेवा के तहत आपको आपकी समस्या का जवाब ३-५ दिन के भीतर मिल जाएगा। कुछ प्रश्नों का उत्तर देने के पहले हम आपसे सम्भवतः कुछ सवाल पूछेंगे ताकि आपको सटीक हल बता सकें। अधिक क्लिष्ट समस्या होने पर हम विशेषज्ञों की सहायता लेते हैं और इस लिए कभी-कभी एक दो दिन का अतिरिक्त समय लग सकता है. ४. प्रश्न आप दवाबताओ.कॉम को व्हाट्सप्प पर मैसेज टाइप करके या आवाज़ रिकॉर्ड करके पूछ सकते हैं. ५. हमारी सलाह आपके लिए बाध्यकारी नहीं होगी , सलाह का पालन करने या न करने का आपका निर्णय होगा। हमारी सलाह को कार्यान्वित करने की स्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर होने के कारण हम किसी भी तरह के नुकसान के उत्तरदायी नहीं होंगे यह अवश्य है कि हम हमेशा विशेषज्ञ सलाह देने की यथा संभव चेष्टा करेंगे। ६. हम अपनी ओर से आपको सर्वश्रेष्ठ सलाह देने प्रयास करेंगे किन्तु आप दूसरों की राय लेने और समझ कर तुलना करनी के लिए स्वतंत्र होंगे , अगर आप उचित समझें तो दूसरी राय के बारे में हमें भी बताइये। ७. एक समस्या के कई तरह के हल हो सकते हैं जो किसान के खेत की मिट्टी , जलवायु , वातावरण , पहले इस्तेमाल की गयी खाद -दवा , फसल के प्रकार , फसल की किस्म , किसान की आर्थिक दशा पर निर्भर करेगी इसलिए किसी अन्य किसान से तुलना करते समय इस पहलू का विशेष ध्यान रखें।

Need Help? Chat With Us and get best product for your farm

Lorem ipsum is placeholder text commonly used in the graphic, print, and publishing industries for previewing layouts and visual mockups.

images_not_found

100% SECURE PAYMENTS

Moving your card details to a much more secured place

images_not_found

TRUSTPAY

100% Payment Protection. Easy Return Policy

images_not_found

HELP CENTER

GGot a question? Look no further.Browse our FAQs or submit your query here.

images_not_found

Express Shipping

Fast, reliable delivery from global warehouses

You can translate the content of this page by selecting a language in the select box.