Terms & Condition
Dawabatao.com का उपयोग करते समय सावधानियां -
दवाबताओ अंग्रेजी भाषा में तैयार की गई वेबसाइट है , हिंदी भाषी लोगों के लिए गूगल की तरफ़ से प्रदत्त अनुवाद का उपयोग किया गया है अतः किसी भी दुविधा या संशय की स्थिति में अंग्रेजी संस्करण को सही माना जाएगा !
१। Dawabatao या इसका कोई भी प्रतिनिधि आपसे कभी आप के बैंक या पेमेंट वॉलेट सम्बंधित आपकी गोपनीय जानकारी नहीं मांगता अतः अपनीगोपनीय जानकारी कभी भी न दें।
२. Dawabataoमें दिए गए उत्पादों के चित्र सांकेतिक हैं तथा इनका उद्देश्य उपयोगकर्ता की सुविधा मात्र है अतः कोई भी सामग्री खरीदने के पहले स्वयं को संतुष्ट कर लें अथवा हमें अपन संदेह भेजें
३. Dawabatao किसी भी वस्तु का निर्माता नहीं है तथा प्रयोग की स्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर है अतः किसी तरह के परिणाम दुष्परिणाम की जिम्मेदारी लेने में हम असमर्थ हैं , यद्यपि Dawabatao ने यह सुनिश्चित किया है कि अत्यंत उच्च कोटि के व्यापार केंद्रों से ही क्रय किया किया जाए और समस्त लेन देन दस्तावेजी हो ,ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि विक्रय की जा रही सामग्री नियमानुसार है।
४. Dawabatao में हम सतत रूप से नित नयी तकनीक आपको बताते रहेंगे किन्तु उनके उपयोग के पहले आप अच्छी तरह से समझ लें तभी उपयोग में लाइए और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सन्देश भेजें।
५. समय की बचत और खर्चों को घटाकर अधिक सेवा देना Dawabatao का उद्देश्य है अतः आप कॉल की बजाए संदेशों का उपयोग कीजिये जो अधिक सुविधाजनक तथा सटीक होता है
आशा है आप उक्त बिंदुओं को समझ गए होंगे !! इन बिंदुओं को समझकर ही आगे बढ़ें !
--